Entertainment
सुशांत का पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते वीडियो वायरल, रिया ने कहा था वहां नहीं निकले थे कमरे से बाहर

रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पेरिस में सुशांत तीन दिनों तक अपने कमरे से नहीं निकले थे, लेकिन स्विटजरलैंड में उन्हें मजा आया था। अब सुशांत के पेरिस ट्रिप वाले वीडियो में उन्हें मस्ती करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने फिर से रिया को आड़े हाथों ले लिया।