ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
सुभाष वालीबॉल क्लब छीरपानी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के साथ अतिथि के रूप में ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

सुभाष वालीबॉल क्लब छीरपानी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के साथ अतिथि के रूप में ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
साथ में युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा,विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा और ललित धुर्वे जी भी थे । टूर्नामेंट का प्रथम इनाम 10000 हजार रुपये नीलकंठ चन्द्रवंशी ने दिया और दुसरा इनाम 6000 हजार रुपये नवीन जायसवाल ने दिया ।फाइनल के शानदार मुक़ाबले में अँधियारखोर ने राजनांदगांव को हराकर फ़ायनल मुक़ाबला जीता । विजेता टीम को बधाई ।