ChhattisgarhKabirdham

सीजी पीएससी से चयन हुए 55 नए क्रीडा़ अधिकारियों में से दो को कवर्धा पीजी कॉलेज व गर्ल्स कॉलेज में भेजने की मांग

कवर्धा। छत्तीसगढ़ पीएससी से प्रदेश में 55 उच्च खेल अधिकारियों की चयन सूची जारी की गई है। इनकी पदस्थापना जल्द होना है। इसमें से कम से कम दो खेल अधिकारियों को कवर्धा के दो कॉलेज में भेजने की मांग उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल व वन मंत्री मो.अकबर से पीजी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित महेश्वरी ने की है। मोहित महेश्वरी ने पत्र लिखकर कहा कि गत दिनों छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा क्रीड़ा अधिकारी (उच्च शिक्षा विभाग) के परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत 18 सितम्बर को 55 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान में कबीरधाम जिले में 9 शासकीय महाविद्यालय संचालित हैं। उक्त शासकीय महाविद्यालयों में से किसी भी महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी (नियमित) के रूप में पदस्थापना नहीं है।

कबीरधाम जिले की स्थिति राज्य में एक दूरस्थ अंचल के रूप में है, जिसकी दूरी छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नगरों से लगभग 125 किलोमीटर की है। यह दुःखद है कि 1988 में स्थापित जिले के प्रथम व प्रमुख महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी अब तक केवल एक बार कुछ समय के लिए स्थाई क्रीड़ा अधिकारी का स्थानांतरण हुआ था,जो बहुत अल्पसमय मे ही वापस भी चले गए थे। कोई भी स्थायी क्रीड़ा अधिकारी ना होने के कारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों/खिलाड़ियों को उचित तथा नियमित मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए जिले में नियमित क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति आवश्यक है। वही खेल में रुचि रखने वालों तथा उसमें कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कम से कम जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय में एक एक पुरुष तथा महिला क्रीड़ा अधिकारी की पदस्थापना करने की की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page