ChhattisgarhINDIARaipur

सीएम भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, असम विधानसभा चुनाव में बनाये गए पर्यवेक्षक, एआईसीसी ने जारी की सूची

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महसचिव केसी बेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक असम विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, सकील अहमद खान को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लुईजिंहो फ़ेलरियो, जी परमेश्वारा को केरल की कमान दी गई है। तमिलनायडु के लिए वीरप्पा मोइली, ऍम ऍम प्लाम राजू, नितिन राउत, पश्चिम बंगाल बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम, विजय इन्दर सिंगला को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि साल 2021 में देश के पांच राज्यों असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनायडु और पांडुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है। इन्ही के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में इन राज्यों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। ये सभी नियुक्त पर्यवेक्षक चुनाव अभियान, प्रबंधन और समन्वय के कार्यों के लिए बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे और एआईसीसी को रिपोर्ट देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page