Bussiness
सितंबर तिमाही के दौरान दुनिया भर में सोने की मांग 19 प्रतिशत घटकर 892 टन रही: WGC

तिमाही के दौरान सोने की कुल निवेश मांग 21 प्रतिशत बढ़कर 494.6 टन पर पहुंच गई। तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने 222.1 टन सोने की छड़ और सिक्के खरीदे। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोल्ड ईटीएफ के जरिये 272.5 टन सोना खरीदा।