सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बिगड़ी, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित


Image Source : INSTAGRAM/PRO_SUDHARSHAN
कोरोना से जंग लड़ रहे ख्यात प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बिगड़ गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए थे। 13 अगस्त से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
हॉस्पिटल के द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया- 5 अगस्त, 2020 को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद थिरु एसपी बालासुब्रमण्यम को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया। 13 अगस्त की देर रात को उनकी हालत बिगड़ गई थी, और सलाह के आधार पर विशेषज्ञ मेडिकल टीम में शामिल होने के कारण, उन्हें आईसीयू में ले जाया गया है और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। “
स्टेटमेंट में आगे कहा गया- वह इस समय एक्सपर्ट्स टीम की निगरानी में हैं। उनके क्लिनिकिल पैरामीटर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसपी बालासुब्रमण्यम ने पहले एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें बताया कि उन्हें बुखार, जुकाम, सीने में दर्द है और वह कोरोना टेस्ट करवाना चाहते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, और डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन की सलाह दी। घर वापस जाने के बजाय, वह अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती हो गए।
एसपी बाला सुब्रमण्यम ‘एक दूजे के लिए’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों के गाने गाए जाने के लिए जाने जाते हैं।
एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत के बारे में पता चलते ही उनके फैन्स ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना करना शुरू कर दिया है।
Please pray for SPB sir ! ?????
— Dhanush (@dhanushkraja) August 14, 2020
Praying for the great singer #SPBalasubrahmanyam on a ventilator with #Covid_19 @arrahman https://t.co/XrNM7fvewj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 14, 2020
Praying for the Speedy recovery of Legendary Thiru S P Balasubrahmanyam.#SPBalasubrahmanyam
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 14, 2020
#SPBalasubrahmanyam
we all love and miss you sir
Praying & Wishing you fastest win from corona !! Jai Bharat !! pic.twitter.com/3Q9cNom2Tu— Rajprasha (@rajprasha) August 14, 2020
Singer Sri. #SPBalasubrahmanyam health is critical and he is on Life Support in MG Hospital, Chennai. pic.twitter.com/9auPnNPqEY
— Ravi Sastry (@sastryrrnv) August 14, 2020
The Magical voice behind Our Thalaivars earth shattering Intro songs is fighting for his life – let this #45YearsOfSuperStarRajini be the fullest prayer for his recovery #SPBalasubrahmanyam #PrayForSPB #Annaatthhe @rajinikanth pic.twitter.com/LEIXmM4fJy
— Deepu ᴬᴺᴺᴬᴬᵀᵀᴴᴱ???? (@Deepu06407071) August 14, 2020