ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
सामाजिक संस्था,सेवा परमो धर्म: के द्वारा पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे 1900 से 2800 हो इसलिए चलाया जा रहा है जन-समर्थन अभियान।


भिलाई:- सामाजिक संस्था,सेवा परमो धर्म: के द्वारा पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे 1900 से 2800 हो इसलिए चलाया जा रहा है जन-समर्थन अभियान।

सामाजिक संस्था “सेवा परमो धर्म” द्वारा समाज का 24 घंटे सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मीयो के ग्रेड-पे 1900 से 2800 हो इस उद्देश्य से संस्था के सदस्यों के द्वारा लोगो से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, एवं मांग की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री राज्यपाल दुर्ग संसद विजय बघेल एवं पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे जी को ज्ञापन सौंपा गया। संस्था के पदाधिकारियों से बात करने से पता चला है कि यह मांग पूरा हो इसलिए लोगो से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है जिसे राज्य एवं केन्द्री मंत्रालय को ज्ञापित किया जाएगा।


