साजा: एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम – सौरभ पवार

एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम – सौरभ पवार
बेमेतरा साजा:भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सौरभ पवार ने कहा की दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शहीद किसानों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन असंवेदनशील भाजपा सरकार टस से मस नहीं हो रही। किसान अपने भविष्य को बचाने के लिए अपनी जान दे रहा है लेकिन भाजपा सरकार अपने बेतुके तर्कों एवं झूठे तथ्यों से काले कृषि कानून थोपना चाहती है।
सौरभ पवार ने कहा एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम एक प्रयास है देश की माटी को देश के कोने-कोने से एकत्रित कर देश के खातिर शहादत देने वाले वीरों को दिल्ली में हिंदुस्तान का नक्सा बनाकर श्रद्धाजंलि देने का.. क्योंकि अन्नदाता ही असली हिंदुस्तान है !