ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

सहायक प्राध्यापक की भर्ती में हुए अनियमितता के खिलाफ भाजयुमो ने खोला मोर्चा

सहायक प्राध्यापक की भर्ती में हुए अनियमितता के खिलाफ भाजयुमो ने खोला मोर्चा

पीएसी के अध्यक्ष टामन सोनवानी को बर्खास्त करने भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन “मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर SIT गठन कर जाँच की माँग की” विषयान्तर्गत ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारम्भ से ही भारी अनियमितता सामने आ रही हैं।विदित हो कि सहायक प्राध्यापक परीक्षा (2019) में अभ्यर्थी वीरेंद्र पटेल, परीक्षा केंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल अमलीडीह, केंद्र क्रमांक – 3004 के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिसके अनुसार हिंदी साहित्य विषय की आयोजित परीक्षा (5/11/2020) में अनुपस्थित अभ्यर्थी अनुक्रमांक (190204103639) को सीधे ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था। जबकि परीक्षा में उपस्थित एक अन्य छात्र ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है ।कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इस विषय पर पूरे छग के युवाओ में आक्रोश व्याप्त है। इसकी शिकायत करते हुए भाजयुमो कबीरधाम द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपकर SIT गठन करते हुए जाँच करने की एवम दोषियो पर करवाई की माँग की है।भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवशी जी ने बताया कि यह बड़ा गंभीर विषय हैं तथा छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता हैं। छग पीएससी की इसप्रकार की छवि बनना पूरे देश में राज्य की छवि खराब करना है। इसकी निष्पक्ष जांच के लिए SIT का गठन करते हुए शीघ्र ही इसका निराकरण होना चाहिए, जिससे युवाओ में पुनः विश्वास जागृत हो सके। जिलाध्यक्ष ने व्यंग्यात्मक लहजो में कहा कि उक्त विषय पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग स्वयं को क्लीन चिट दे रहा हैं जो की स्वीकार्य नही होगा। सहायक प्रध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यार्थी का नाम आना , परीक्षा केंद्र में वीडियो ग्राफी नहीं कराया जाना पीएसी की कार्य प्रणाली व विश्वशनियता को धूमिल करता हैं अतः विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करती हैं।दोषी अधिकारी पर उचित कार्यवाही ना होने पर कल दोपहर 3:00 बजे कवर्धा के सिंगल चौक में पुतला दहन और आगामी समय में पीएसी कार्यालय रायपुर का घेराव किया जाएगा उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी महामंत्री पीयूष सिंह रिंकेश वैष्णव उमंग पांडे मंडल अध्यक्ष रोहित नाथ योगी रामविलास चंद्रवशी नीतीश चंद्रवंशी तुकेश चंद्रवंशी नरेंद्र मानिकपुरी मिथलेश बंजारे सागर साहू योगेश महाजन योगेश चंद्रवंशी सचिन गुप्ता दीनाना मल्लाह योगेश ठाकरे अरविंद वर्मा राजेश साहू दिलीप साहू दुर्गेश श्रीवास सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page