सहकारी शक्कर कारखाना में गुरुवार को विधिवत बॉयलर की पूजा अर्चना की गई


कवर्धा। प्रदेश के पहले भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में गुरुवार को विधिवत बॉयलर की पूजा अर्चना की गई। भोरमदेव शक्कर कारखाना के एमडी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई शुरू होने के पहले बॉयलर पूजा की जाती है। इसके बाद गन्ना कटर की भी पूजा अर्चना की जाती है। बॉयलर पूजा के बाद ही गन्ना खरीफ कर कारखाना शुरू किया जाएगा। कारखाना के एमडी ने बताया कि 25 नवंबर के बाद कारखाना में गन्ना खरीदी व पेराई शुरू की जाएगी। बॉयलर पूजा के बाद पराई के पहले प्रेशर चेक किया जाता है। इसके बाद ही गन्ना पेराई शुरू होती है। इसके बाद ही शक्कर बनना शुरू हो जाता है। बॉयलर पूजा के दौरान शक्कर कारखाना के एमडी भूपेंद्र ठाकुर,जीएम प्रशासन आकाश पात्रे, जीएम वित्त दिनेश बीसी, गन्ना अधिकारी केके यादव, डिप्टी चीफ इंजनियर धन सिंह, चीफ रसायनज्ञ भास्कर विलास व समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।