ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
सरपंच की कार अनियंत्रित होकर पलटी मौके पर मौत


कवर्धा ।कवर्धा बीती रात लगभग 1:30 हुंडई वर्ना कार लालपुर रोड पर सरोधा से कवर्धा शहर की तरफ आ रही थी SP कार्यालय से ठीक 200 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर बबूल पेड़ से टकराते हुए बिजली के पोल से टकराई जिससे कार पलट गयी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव दल बल सहित मौके पर पहुच जांच कर बताया बताया

मृतक आशुतोष सिंह पिता आर पी सिंह उम्र 25 वर्ष जो ग्राम देवगांव जिला बेमेतरा का सरपंच है जो वर्तमान में घोटिया रोड कवर्धा का रहने वाला है जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी वही

जितेंद्र सिंह पिता नरेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ठाकुरपारा कवर्धा का है जिसे गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है।
