BIG NewsINDIATrending News

समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले दिल्ली पुलिस के 36 कर्मी निलंबित

36 Delhi Police personnel suspended for failing to report for duty on time
Image Source : PTI FILE

नयी दिल्ली। ईद-उल-अजहा के मौके पर शनिवार को दिल्ली पुलिस के 36 कर्मियों को समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया जिनमें तीन सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिस कर्मी उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, “ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुबह पांच बजे रिपोर्ट करना था लेकिन साढ़े छह बजे तक वे ड्यूटी पर नहीं आए जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।” निलंबित पुलिस कर्मियों में तीन एएसआई भी शामिल हैं।

इनके अलावा कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कर्मियों को पहले ही उनके रिपोर्ट करने के समय के बारे में बता दिया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मियों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। वे जिला पुलिस लाइन्स में रिपोर्ट करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page