सभी प्रजाति के गन्ना खरीदने एवं किसानों को लाभांश राशि जारी करने ज्ञापन


कवर्धा। जिले के कृषकगण विगत कई वर्षो से विभिन्न प्रजाति का गन्ना का उत्पादन करते आ रहे हैं और कारखाना में सुगमता से निर्बाध रूप से बिक्री भी करते आ रहे हैं
लेकिन इस वर्ष गन्ना खरीदी में प्रजाति को लेकर कारखाना प्रबंधन के द्वारा किसानो को 085 गन्ना ही लाने पर्ची वितरीत किया जा रहा है जो कि गलत है
आज 5 तारीख में भी शक्कर कारखाना पंडरिया के द्वारा 085 ही गन्ना लाने पर्ची का वितरण किया गया है जिसके विरोध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंधक से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई और सभी प्रजाति के गन्ना को लेने ज्ञापन सौंपा गया साथ ही गन्ना पेराई वर्ष 2018-19 में 10% एवं 2019-20 में 10.9% की रिकवरी गन्ना पेराई से प्राप्त हुआ था जिसका लाभांश राशि कृषकों को आज तक वितरित नहीं किया गया है जबकि 9.5% से अधिक रिकवरी प्राप्त होने पर किसानों को लाभांश वितरित करना है लेकिन विगत 2 वर्षों का लाभांश राशि कारखाने के द्वारा किसानों को जारी नहीं किया गया है

उक्त विषय को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और निराकरण की मांग की गई साथ ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर किसानों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा उग्र प्रदर्शन एवं शक्कर कारखाना का घेराव करने की चेतावनी दी गई
इसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष तुकेश यदुवंशी सोनू ठाकुर सचिन गुप्ता अमित चंद्रवंशी जनपद सदस्य भुनेश्वर जायसवाल विद्या चंद्रवंशी नरेश चंद्रवंशी रमेश चंद्रवंशी सहित कार्यकर्ता एवं किसान गण उपस्थित थे।
