BIG NewsTrending News

सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय का काम

Manish Sisodia takes charge of health minister after Satyendra Jain test corona positive
Image Source : PTI

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ये जिम्मा संभालेंगे। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है। सत्येंद्र जैन को बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक वो बिना पदभार के मंत्री रहेंगे।

बता दें कि सत्येंद्र जैन को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती किया गया था और सुबह में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी, लेकिन इसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उनको अब भी बुखार है। पहली जांच के 24 घंटे बाद फिर से जांच की गयी।’’ अधिकारी ने बताया कि इस बार की जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनको एक बार फिर ऑक्सजीन सपोर्ट पर रखा गया है।

वहीं आप की विधायक आतिशी भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं और इस समय वह घर में पृथक वास में हैं। आतिशी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। जब से मुझे मेरी रिपोर्ट मिली है, मैं घर पर पृथक वास में हूं। फल, विटामिन सी और ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी के लिए ऑक्सीमीटर है।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।’’

सूत्रों के अनुसार आतिशी की मंगलवार को कोविड-19 के लिए जांच हुई थी और आज उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। सूत्रों ने बताया कि वह इस समय घर में पृथक वास में हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘शीघ्र स्वस्थ हों आतिशी, कोरोना से जल्द स्वस्थ हों।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page