सचिन पायलट कांग्रेस में ही रहेंगे, पार्टी का आधिकारिक बयान आया


Image Source : PTI
नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करनेवाले सचिन पायलट अब पार्टी में ही रहेंगे। इस संबंध में कांग्रेस का अधिकारिक बयान आ गया है। कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई। ये 3 सदस्यीय कमेटी सचिन पायलट की समस्याओं को दूर करेगी। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है।
इस बयान के मुताबिक सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी शिकायतों को उनके सामने रखा। दोनों बातचीत के बाद एक निर्णयाक स्थिति तक पहुंचे। सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के प्रति काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी सचिन पायलट और विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी और उसके बाद एक उचित समाधान तक पहुंचेगी।