संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमितीकरण करना होगा :सुमित तिवारी


कवर्धा। पंडरिया: पिछले कई दिनों से नियमितीकरण का मुद्दा उठ रहा है सुमित तिवारी नगर अध्यक्ष भाजयुमो का कहना है ये एक महत्वपूर्ण वादा था जिसमे खुद स्वास्थय मंत्री मंचो में चुनावी रैलियों में घूम घूम कर कहते नजर आए थे की हमारी सरकार आई तो हम संविदा स्वास्थ्य कर्मी को नियमित कर देंगे सरकार बनने के बाद सबकी तरह झुनझुना पकड़ा दिया संविदा वाले कर्मचारियों ने सब्र कर 2 साल तक इंतजार किया फिर भी किसी भी प्रकार सरकार द्वारा ध्यान नही दिया गया अन्याय तो तब हुआ जब वादे को भूल इनको नियमित न कर नए 2100 पदो पर नियुक्ति के आदेश निकाल दिये जाते है और संविदा स्वास्थ्य कर्मी को मिलता है झुनझुना इन्होंने प्रक्रिया के तहत अपनी मांग विभिन्न जगहों पर रखी पर सरकार द्वारा धमकाते हुए कहा जाता है वापस आओ नही तो नई भर्ती कर ली जाएगी
अब सवाल ये है क्या पिछले कई वर्षों से ये कठिन मेहनत कर एक बड़ी उम्मीद से कार्य कर यहां तक अपनी और अपने परिवार की जान खतरे में डाल कर कार्य करने का ये इनाम सरकार द्वारा मिला क्या अपने हक मांगने पर इनको नॉकरी से हटा देने की बात की जाती है।
क्या ऐसा नही किया जा सकता इतने वर्षों से मेहनत कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को रेगुलर कर नई नियुक्ति संविदा के रूप में किया जाए
इन सारे विषयों के बाद एक चीज समझ आ रही है कि ये जो गंगाजल का कसम झूठी खाने वाले लोग किसानों युवाओं माताओ की तरह इन्हें भी झुनझुना ही पकड़ा रहे लेकिन स्पष्ठ रुप से कहूँगा सबकी तरह इनकी मांग भी जायज है और इनका नियमितीकरण करना होगा वरना जो सभी के मन मे सरकार के लिए आक्रोश है वो आने वाले समय मे फुटेगा और स्थिति आपके सामने होगी
किसानों, युवाओं, कर्मचारियों, या माताओ -बहनो के सम्मान और उनके हक के लिए सड़क पर आते रहेंगें, जब तक तानाशाही रवैये से बाज न आ जाए सबके अधिकारों के लिए हम सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे.