श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 15 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक पहुंचे यूपी, बसों से अब तक आए 13 लाख मजदूर


Image Source : AP
कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का महा अभियान चला रही है। इस अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ले रही है। इन मजदूरों में सबसे ज्यादा तादात उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों की है। देश भर से सबसे ज्यादा ट्रेनों का रुख उत्तर प्रदेश की ओर है। देश में अब तक चली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 50 फीसदी से अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश आई हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरे देश में 50% से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आई हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 102 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आई थीं। वहीं आज उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1154 ट्रेनों में 1527000 संख्या को पूरा करते हुए 881 ट्रेनें आ गई हैं और 313 ट्रेनें ऐसी हैं जो चल चुकी हैं या कल तक चलेंगी।
द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी https://t.co/NIRlsIz4As
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं।