शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा ‘थैंक यू’, सपा में हो सकती है वापसी


Image Source : FILE PHOTO
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके चाचा शिवपाल यादव ने एक पत्र लिखकर थैंक यू कहा है। समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की विधान सभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका विधान सभा अध्यक्ष को दी थी लेकिन 23 मार्च को सपा ने अपनी ये याचिका वापस ले ली थी। जिसके बाद शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा है।
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच 2017 मे अनबन शुरू हुई थी। 2018 में शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बना ली थी। सितम्बर 2019 में समाजवादी पार्टी ने दल परिवर्तन के आधार पर शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने के लिये विधान सभा स्पीकर के यह याचिका दायर की थी। अब अटकलें लगाई जा रही है कि शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी हो सकती है।