शासकीय हाई स्कूल ग्राम नेउरगांव कला में भवन निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

शासकीय हाई स्कूल ग्राम नेउरगांव कला में भवन निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
@Apnews कवर्धा -बोड़ला शासकीय हाई स्कूल ग्राम नेउरगांव कला में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। विद्यालय में उपर कमरों का निर्माण हो रहा है।इस निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भवन निर्माण ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।
शिवप्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि स्कूल भवन में दोयम दर्जे की सामग्री का उपयोग की शिकायत को लेकर एक हफ्ते पहले काफी तादात में गांव के प्रबुद्ध जन विद्यालय परिसर में पहुंच गए ,और कमरों के निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया किस्म की रेत, ईट, छड़ तथा निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग की जाने से खफा हो गए l ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी के चलते निर्माण कार्य में हो रहे घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर नाराजगी जताई l उन्होंने इसकी शिकायत विद्यालय में संस्था प्रधान को भी की। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता में सुधार लाने पर ही कार्य शुरू कराए जाने की चेतावनी दी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि निर्माण होने वाले कमरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में खतरा हो सकता है। अब तक के हुए निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।
और साथ ही ठेकेदार और इंजीनियर को अंतिम चेतावनी दिया गया।
विवेकानंद चंद्रवंशी, राजू पटेल,भगवानी पटेल एवं अन्य ग्रामवासी ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो ग्राम वासियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।
बोड़ला से आशाराम चन्द्रवंशी की रिपोर्ट