शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव व संचालक को लिखा पत्र


सहायक शिक्षक पद पर भी हो अनुकंपा नियुक्ति
शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव व संचालक को लिखा पत्र
15 जून तक अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग
छत्तीसग
ढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कोरोना काल से पहले और कोरोना काल मे मृत हुए प्रदेश के शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के हजारों मामले प्रदेश में लंबित हैं,जिसके निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ लगातार मांग करते रहा है इस परिपेक्ष्य छ्ग शासन द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों में 10% अनुकम्पा नियुक्ति देने के बंधन को भी शिथिल करने का निर्णय लिया गया है ।किंतु रिक्त पदों केअभाव,प्रशासकीय निरंकुशता,जिला स्तर पर सक्षम अधिकारियों में व्याप्त भ्रम व असमंजस तथा उचित मार्गदर्शन के अभाव में प्रदेश के जिलों में अनुकम्पा नियुक्ति के सैकड़ो मामले लंबित पड़े हैं।
उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के मार्गदर्शन में प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने छ्ग स्कूल शिक्षाविभाग के प्रमुख सचिव व संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर मांग किया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में लंबित इन सैकड़ो मामले का सम्पूर्ण समाधान तभी किया जा सकता है जब यह अनुकम्पा नियुक्ति सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ) और सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्तियां दी जावे,क्योंकि इसके हजारो पद पूरे प्रदेश में रिक्त हैं। ये दोनों पद तृतीय श्रेणी के ही हैं,प्रशासनिक निरंकुशता,सक्षम अधिकारियों में व्याप्त भ्रम व उचित जानकारी के अभाव में जिलों में तृतीय श्रेणी में केवल सहायक ग्रेड 3 (क्लर्क)में नियुक्तियां दी जाती रही जिसकी रिक्तता जिले में नगण्य होती है, जिसके कारण योग्यता होते हुए भी दिवंगत शिक्षक के आश्रितों को प्यून जैसे चतुर्थ पद पर नियुक्तियां दी गई।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गण मोहन राजपूत,अमित मिश्रा,संजय जायसवाल,राकेश जोशी ने शासन से मांग किया है कि शिक्षाविभाग, अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में अपने समस्त सक्षम अधिकारियों को उचित निर्देश प्रदान करते हुए 15 जून तक समस्त लंबित मामलों को सहायक शिक्षक विज्ञान,सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड 3 व प्यून के पदों पर योग्यतानुसार नियुक्तियां प्रदान करे
शिवेंद्र चंद्रवंशी
जिलाध्यक्ष
शालेय शिक्षक संघ,कबीरधाम