World
शादीशुदा गर्लफ्रेंड से छुपकर मिलने के लिए ‘आशिक’ ने महिला के घर तक खोद डाली सुरंग, लेकिन पकड़े गए

महिला के पति ने आशिक अल्बर्टो को सोफे के पीछे छुपा हुआ पाया और देखा की वहां पर एक सुरंग है, जो उसके घर के बाहर ले जाती है। जब वो उस सुरंग में उतारा तो उसने पाया कि सुरंगे उसके घर से अल्बर्टों के घर का रास्ता देती है।