World
शपथ से पहले US के नए विदेश मंत्री बोले- अमेरिका को ताकत के साथ चीन का मुकाबला करना चाहिए न कि कमजोरी से

चीन को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर पहचान करते और चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका के भावी रक्षामंत्री एंथोनी ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका को इस चुनौती का सामना ‘‘मजबूती की स्थिति से करना चाहिए न कि कमजेारी की स्थिति से।’’