शत्-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हमारा लक्ष्य-कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा


कोविड टीकाकरण का जायजा लेने गलियों में पहुंचे कलेक्टर व सीईओ

कवर्धा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण घर-घर किया जा रहा है टीकाकरण किये जाने हेतु कल ही 10 टीम शहर में रवाना किया गया है जो घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण कर रहे है कोविड टीकाकरण का जायजा लेने जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला कोविड टीकाकरण नोडल अधिकारी विजय दयाराम के. पहुंचे। उन्होनें सफल टीकाकरण किये जाने हेतु टीम को बधाई दिये साथ ही टीकाकरण के लिए जो लोगों के मन में भ्रांतियां थी उसको दूर करते हुए टीकाकरण किये जाने हेतु प्रेरित किया।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कवर्धा शहर व जिले में शत्-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए पूरी टीम प्रयास कर रही है कल से ही कवर्धा शहर में हर घर जाकर डोर-टू-डोर कोविड टीकाकरण किये जाने हेतु 10 टीम रवाना किया गया है जो घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे है। उन्होनें बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैली थी जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लोग समझने लगे है उसके परिणाम स्वरूप हमारे सामने ही कोविड टीकाकरण लगाने हेतु लोग घर से बाहर आने लगे है। उन्होनें लोगों को समझाते हुए कहा कि मैं खुद कोविड टीकाकरण लगाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान नही है बल्कि हम संक्रमण से लड़ने हेतु पूर्ण तैयार है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी व टीकाकरण जिला नोडल अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि गांव सहित शहरों में कोविड को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए आज हमने वार्ड क्रं. 11, 14, 20 में घर-घर सर्वे कर रहे कोविड टीम के साथ मुलाकात कर कोविड टीकाकरण किये जाने हेतु लोगों को प्रेरित किये। उन्होनें बताया कि कोविड टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है हमारा लक्ष्य है कि हमारा जिला, हमारा शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो तथा पूर्ण रूप से सुरक्षित हो।
उन्होनें जनसामान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आपके घर पर पहुंचने वाले टीम से टीकाकरण कराकर अपने आप को सुरक्षित करें। कोरोना को लेकर अनेक रिपोर्ट में सामने आए हैं जिनमें स्पष्ट किया गया है कि कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज लगवाने वालों पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है इसका एक लाभ यह भी होगा कि घर के सभी 45 से अधिक उम्र व्यक्तियों द्वारा लगाये गया टीकाकरण घर के बच्चों को कोरोना से बचाने में मददगार साबित होगा। निरीक्षण अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे भी उपस्थित रहे।