Bussiness
शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने सस्पेंड किया एंट ग्रुप का 37 अरब डॉलर का आईपीओ
शॉर्ट टर्म लोन देने वाले एंट ग्रुप के आईपीओ को निवेशकों से भारी समर्थन मिला था। इश्यू के लिए करीब 3 लाख करोड़ डॉलर का सब्सक्रिप्शन मिला। शंघाई में रीटेल कैटेगरी में मांग 870 गुना अधिक रही। वहीं हॉन्गकॉन्ग में 389 गुना ज्यादा बोली मिली थी।