व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रोकनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस


Image Source : AP
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास और ऑफिस व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की यह घटना तब हुई जब सोमवार शाम को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर प्रेस को ब्रीफ कर रहे थे। घटना की वजह से सीक्रेट सर्विस के अधिकारी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को ब्रीफिंग रूम से बाहर ले गए। हालांकि, वह थोड़ी ही देर में वापस ब्रीफिंग रूम में आए और इस घटना की जानकारी दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि वाइट हाउस के बाहर फायरिंग की जानकारी मिली है। हालांकि, सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले शख्स को गोली लगी है, जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई के लिए सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया है।
#WATCH US: Secret Service agents escorted President Donald Trump out of White House briefing room shortly after the start of a news conference.
After returning to the news conference, President Trump informed reporters that there was a shooting outside the White House. pic.twitter.com/msZou6buGP
— ANI (@ANI) August 10, 2020
घटना के बारे में यूएस सीक्रेट सर्विस ने भी जानकारी दी। यूएस सीक्रेट सर्विस और से इस बारे में ट्वीट किया गया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि 17वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में शूटिंग हुई।
The Secret Service can confirm there has been an officer involved shooting at 17th Street and Pennsylvania Ave. Law enforcement officials are on the scene. More information to follow.
— U.S. Secret Service (@SecretService) August 10, 2020