व्यापार के सिलसिले में शहर पहुंचे कोलकाता के व्यापारी से लाखों की लूट, नकली पुलिस बनकर दिया घटना को अंजाम


धमतरी । जिले में व्यापार करने पहुंचे कोलकाता के एक व्यापारी लूट का शिकार हो गया। नकली पुलिस के भेष में आय लुटेरों ने व्यापारी से ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
मिली जानकरी के मुताबिक करीब दोपहर साढ़े तीन बजे आठवानी गली के पास स्थित एक कपड़ा दुकान में बाटानगर कोलकाता निवासी एमएम गारमेंट का व्यापारी साबिर हुसैन अपने लेनदेन का कार्य करने आया हुआ था। जहां एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और काले रंग की नकली आईडी कार्ड दिखाकर बैग तलाशी के नाम पर ढाई लाख लेकर फरार हो गया।
बाइक सवारों ने एक आईडी कार्ड दिखाकर खुद को पुलिस बताया। जांच के नाम पर साबिर का बैग लेकर कुछ देर देखा। नगदी निकाल ली। जिसका साबिर को फौरन पता ही नही चला। बाद में जब पैसे गायब होने का पता चला तब पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके में एएसपी मनीषा ठाकुर व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। अब पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।