वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन ने स्व.धाड़ीवाल के नाम पर सड़क का नामकरण करने की घोषणा किए जाने पर महापौर ढेबर का आभार व्यक्त किया


रायपुर,4 अक्टूबर 2020। वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक कर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर से मांग की गई कि वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल जो कि नगर निगम रायपुर के महापौर भी रहे है उनके नाम से एक सड़क बना नामकरण किया जाए एवं उनकी प्रतिमा भी लगाई जाए , उक्त जानकारी देते हुए महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि गतदिनों फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल का निधन हुआ, उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए आयोजित वेबिनार में फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गयी कि स्व.धाड़ीवाल जी के नाम से एक सड़क का नामकरण एवं प्रतिमा लगाने की घोषणा महापौर एजाज़ ढेबर द्वारा की गई है, उक्त घोषणा पर फाउंडेशन द्वारा महापौर का आभार व्यक्त करते हुए स्व.संतोष अग्रवाल जी के नाम से भी उक्त घोषणा करने की मांग की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने अध्यक्षी उद्बोधन में अशोक गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे है और देश की 85 प्रतिशत धर्मशाला, चैरिटेबल तरस, अस्पताल एवं स्कूल का संचालन किया जाता है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी विपिन गुप्ता ने कहा कि समाजसेवा करने के बावजूद राजनीति में इस समाज की भागीदारी कम है इसलिए आने वाले समय मे हर वैश्य परिवार से एक व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में लाया जाएगा। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से श्री विपिन गुप्ता, श्रीमती अनिता खंडेलवाल , शीला प्रजापति, सी.एम.सिंघवी, जानकी गुप्ता, सरिता गुप्ता, उमेश चितलांगिया, रमेश ठक्कर, विनोद सांखला, नवरत्न माहेश्वरी, संजय मोहता, आँचल अग्रवाल उपस्थित रहे।