वैशाखी देवी एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क वैशाखी देवी अस्पताल के भूमि पूजन


राजनांदगांव। वैशाखी देवी एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क वैशाखी देवी अस्पताल के भूमि पूजन ग्राम वन नवागांव विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्षता घासीदास साहू विशेष अतिथि के रुप में अनिल शर्मा मीडिया प्रभारी व सरपंच मधु रावटी गोपी राम साहू के द्वारा किया गया वैशाखी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के बारे में ट्रस्टी हेमशंकर जेठमल साहू द्वारा बताया गया कि वैशाख देवी दाई प्रशिक्षित के रूप में कार्य कर रही थी गांव में कार्य करती थी तो 2014 में मुंबई पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1950 के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराया गया जिसमें गरीब लोगों को निशुल्क सेवा दी जाएगी एवं एंबुलेंस हॉस्पिटल में सेवाएं देगी प्राथमिक उपचार वहां किया जाएगा अस्पताल दान चंदा से बनाया जा रहा है कार्यक्रम में राजेश सोनी बालोद गोपी राम साहू भिलाई भिलाई किशोरी लाल साहू मंडल अध्यक्ष नंदनी रामटेके मेहर सिंह मंडावी एवं पंच गण उपस्थित थे।
