विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर पण्डरिया नगर के राम भक्तों की टोली द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए निधि संग्रह का शुभारंभ किया गया।

विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर पण्डरिया नगर के राम भक्तों की टोली द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए निधि संग्रह का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया नगर के सबसे वरिष्ठ 92 वर्षीय स्वयंसेवक जिन्होंने अपने 12 वर्ष की अल्पायु से संघ से जुड़े। भारत के ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव एवं विभिन्न घटनाओं को अपनी यादों में सजीवता से समेटे हुए संघ के बीज से लेकर विशाल वट वृक्ष बनते देखने वाले संघ शिक्षावर्ग द्वितीय वर्ष शिक्षित स्वयंसेवक सम्मानीय रामलाल जी जैन, उनके सुपुत्र सन्तोष जैन जी, पुत्रवधु श्रीमती मधु जैन, नाती महावीर जैन जी ने निधिसंग्रह अभियान टोली को 20 हजार, 16 हजार, 18 हजार एवं 15 हजार की राशि/चेक मन्दिर निर्माण में भेंट किये।
श्रीरामलाल जी ने कहा आज हमारा जीवन धन्य हो गया जो श्रीराम जन्मभूमि स्थल प्राप्त करने लड़ाई लड़ते-लड़ते हमारे देश के लगभग साढ़े चार लाख साधु-संत एवं हिन्दू सनातनी परिवार ने अपने प्राणों की आहुति दिये थे। आज हमारे वे पूर्वज नहीं है, लेकिन अब बारी है राष्ट्रनिर्माण की जो त्याग एवं समर्पण का प्रतिमान हमारे जीवनकाल में श्रीरामलला का भव्य मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि अवसर है ऐसे पुनीत कार्य की जिसमें दान देकर अपने हाथों को पवित्र कर लें।
इसीप्रकार पंडरिया शहर के वरिष्ठ नागरिक श्री दिनेश सिंह ठाकुर उनके सुपुत्र गोलू सिंह एवं सोनू सिंह ठाकुर के द्वारा श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र को अपने परिवार के साथ 51 हजार रुपए का निधि समर्पण किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद खण्ड पण्डरिया निधिसंग्रह टोली के राममुरारी यादव जी, रामनाथ राजपूत जी, प्रियेश शुक्ला जी, रघुनंदन गुप्ता जी, चन्द्रकुमार सोनी जी, अनुराग सिंह ठाकुर जी, रितेश सिंह ठाकुर जी, आकाश सिंह ठाकुर जी एवं नरोत्तम साहू जी उपस्थित थे।