विश्व योग दिवस 2020: जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर किया योग, देशभर में इस तरह से हो रहा है सेलिब्रेट


Image Source : TWITTER: @ANI
21 जून को पूरे विश्व को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर बिना लोगों की भीड़ के डिजिटल मीडिया मंचों पर सेलिब्रेट हो रहा है। योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को योग दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, यह पहला मौका है, जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है। इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्राणायाम को जीवन में शामिल करने की अपील की। वहीं, देशभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया तो वहीं नेताओं ने घर पर योगासन किया। वहीं, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां भी घर पर ही योग दिवस मना रही हैं।
महामारी फैलने से पहले की योजना के अनुसार, लेह में उनका संबोधन निर्धारित किया गया था, लेकिन अब उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ही राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने योग का महत्व बताया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से बचने के लिए प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। उन्होंने ये भी कहा कि योग लोगों को जोड़ता है और दूरियों को खत्म करता है।
विश्व योग दिवस 2020: पहली बार योग करने वालों के लिए बेहतरीन 12 योगासन, जानिए तरीका
पिछले साल, पीएम मोदी ने रांची से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। इस साल यह कार्यक्रम लेह में निर्धारित किया गया था, लेकिन दुनिया भर में महामारी के प्रकोप के कारण योजना को बदल दिया गया।
पीएम मोदी ने इससे पहले अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी देशवासियों से अपील की थी कि वे इस योग दिवस पर प्राणायाम करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा था कि हॉलीवुड तक में लोग योग को अपना रहे हैं। इससे रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है।
Yoga Day 2020: योग दिवस पर दोस्तों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर करें योगासन करने के लिए प्रेरित