विनोद जायसवाल को मिली बोड़ला परिक्षेत्र के मीडिया प्रभारी की बडी़ जिम्मेदारी ,डड़सेना कलार समाज बोड़ला के मीडिया प्रभारी बने विनोद जायसवाल

विनोद जायसवाल को मिली बोड़ला परिक्षेत्र के मीडिया प्रभारी की बडी़ जिम्मेदारी ,डड़सेना कलार समाज बोड़ला के मीडिया प्रभारी बने विनोद जायसवाल

बोड़ला : विगत दिनों बोड़ला परिक्षेत्र ग्राम सिरमी के शासकीय प्राथमिक पाठशाला प्रांगण में ज़िलाध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में डड़सेना कलार समाज का सामाजिक बैठक आयोजित किया गया था जिसमे समाज के बड़े बुजुर्ग युवा मातृत्व शक्ति ,व्यवसायी,किसान एवं समस्त परिक्षेत्र के ग्रामवासी को समाज सेवा हेतु आह्वान किया गया था। तथा आपसी परिचर्चा के उपरांत सर्व सम्मानित से पदाधिकारी को समाज मे नई जिम्मेदारी प्रदान की गई। जिसमें प्रमुख रूप से सामाजिक युवा कार्यकर्त्ता विनोद जायसवाल को बोड़ला परिक्षेत्र का मीडिया प्रभारी नियुक्त होने की खबर मिलते ही युवा साथी व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं में उत्सह की लहर दौड़ गई।सोशल मीडिया के माध्यम से कलार समाज के युवा साथी व सामाजिक कार्यकर्त्ता उन्हे नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं देने लेगें। कलार समाज कबीरधाम बोड़ला परिक्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता को मीडिया प्रभारी की सबसे बडी़ जिम्मेदारी मिलने से सभी युवा साथी व सामाजिक कार्यकर्त्ता गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। और विनोद जायसवाल के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहें हैं।