ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर

विधायक धर्मजीत सिंह ने कुंडा,दामापुर,कूकदुर,कामठी पंडरिया नगरपंचायत के जनहित के मुद्दे से सदन का ध्यान आकृष्ट किया

विधायक धर्मजीत सिंह ने कुंडा,दामापुर,कूकदुर,कामठी पंडरिया नगरपंचायत के जनहित के मुद्दे से सदन का ध्यान आकृष्ट किया , उठाया पंडरिया नगरपंचायत सहित पंडरिया क्षेत्र के कुंडा, कुकदुर्,कामठी,भेशा डबरा जैसे ग्रामों का महत्वपूर्ण मुद्दा।

कुंडा को तहसील व नगरपंचायत बनाने का मुद्दा उठाते हुवे क्षेत्र को विकसित करने की बात कही

साथ ही साथ वनांचल ग्राम कामठी के किसानों से जुड़ा विद्युत पंप कनेक्शन सहित धुर वनाचल ग्राम भेसा डबरा में खाद्य गोदाम व सिंचाई हेतु डेम मरमत का स्थानीय व महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है।

पंडरिया नगरपंचायत के सतीश नगर,मंडी पारा,सोरिया पारा, रीधराम तालाब पार के बस्ती में रहने वाले गरीब लोगो के स्थाई पट्टे के लिए आवाज बुलंद की है।

https://secureservercdn.net/198.71.233.227/5vp.d77.myftpupload.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201224-WA0090.mp4?time=1608815531

गौरतलब है कि पिछले दिनों पंडरिया के युवा नेतृत्व करता आनंद सिंह के द्वारा अपने चाचा व पूर्व पंडरिया और वर्तमान लोरमि विधायक मा धर्मजीत सिंह का क्षेत्रिय किसानों के साथ एक मीटिंग करवाई गई थी व साथ ही में वनांचल क्षेत्र के कई अलग अलग जन समस्या ग्रसित ग्रामों का दौरा मा. धर्मजीत सिंह जी का करवाया गया था जहां पर क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों ने अलग अलग प्रकार की क्षेत्रिय समस्याएं उनके समकक्ष रखी जिसपर मा. धर्मजीत सिंह ने उनके समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा में आवाज उठाने व उनकी हक की लड़ाई लडने की बात कही थी जिसपर अमल करते हुवे विधायक धर्मजीत सिंह ने पंडरिया क्षेत्र के कुंडा, कुकदूर,कामठी व अन्य स्थानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सदन में सरकार को ध्यान आकृष्ट किया जिससे क्षेत्र के लोगो को निश्चित ही उनकी समस्या के समाधान के लिए सरलता होगी। मेरे जीवन,मरन से सम्बन्धित पंडरिया क्षेत्र की लड़ाई लड़ता रहूंगा – धर्मजीत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page