विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते कुसुमघटा सबस्टेशन के क्षेत्रवासियों को हो रही है समस्या ,अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते कुसुमघटा सबस्टेशन के क्षेत्रवासियों को हो रही है समस्या ,अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
@Ap news kawardha – बोड़ला- विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते कुसुमघटा सबस्टेशन के क्षेत्रवासियों को हो रही है समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत कुसुमघटा के द्वारा सब स्टेशन में स्थाई लाइनमैन हेतु अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
ग्राम कुसुमघटा के युवा उपसरपंच अश्वनी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुसुमघटा में विधुत सबस्टेशन बना हुवा है जो पांडातराई एवम बोड़ला फिल्टर से जुड़ा हुवा है। कुसुमघटा सबस्टेशन से 10 गांव को विधुत आपूर्ति किया जाता है ,लेकिन सबस्टेशन में स्थायी लाइन मैन कहने मात्र का है। लाईन मैन अपने फील्डर में नही रहता। विद्युत विभाग की उदानसीनता से बिजली की समस्या से आय दिन क्षेत्र के आम जनता को भारी समस्या हो रही है ,बारिश के चलते बिजली की छोटी छोटी समस्या जैसे कि तार टूट जाना, स्पार्क होना, ट्रांसफार्मर में खराबी होने से कई दिनों तक विधुत बाधित रहता है । जिसे नल जल बंद हो जाने से लोगो को पानी पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। खेत की फसलों को बिजली न मिलने से पानी नही मिल रहा है। बिजली की वोल्टेज की ऊपर नीचे होने से से लोगो के घर के कूलर,पंखा, टीवी खराब हो रहा है विधुत विभाग के कर्मचारियों के चलते क्षेत्र के आम जनता को बिजली से होने वाली समस्या का सामना करना पढ़ रहा है