विदेश में फंसे भारतीयों की होगी ‘वतन वापसी’, 7 मई से शुरू होगी प्रक्रिया


नई दिल्ली: दुनियाभार में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार विदेश में फंसे भारतीयों को 7 मई से चरणबद्ध तरीके से वापस लाने की व्यवस्था करेगी। भारतीय दूतावास और हाईकमीशन लोगों की लिस्ट बना रही है। लोगों को हवाई यात्रा के पैसे देने होंगे। साथ ही फ्लाइट में बैठने से पहले मेडिकल टेस्ट होगा और उतरने के बाद स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं।
Indian Embassies&High Commissions are preparing a list of distressed Indian citizens. This facility would be made available on payment-basis. Non-scheduled commercial flights would be arranged for air travel. The travel would begin in a phased manner from May 7: Govt of India
2/2— ANI (@ANI) May 4, 2020
गृह मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरकार विदेशों में फंसे भारतीय लोगों की वापसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से कदम उठाएगी। विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के लिए सात मई से प्रक्रिया शुरू होगी।
गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को विमान, नौसेना के जहाज से वापस लाया जाएगा। ऐसे भारतीय लोग जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही लौटने की मंजूरी होगी। उन्हें भुगतान के आधार अस्पताल या संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा। विदेश में फंसे भारतीय लोगों को वापसी की सुविधा भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।