Bussiness
विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में नरमी, हालांकि सरसों में मजबूती बरकरार
सोयाबीन और पामोलिन तेलों में 20 से 100 रुपये क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन सरसों में बाजार मजबूत बना हुआ है। नैफेड के पास लगातार ऊंचे भाव पर सरसों के लिये बोलियां आ रही हैं और मांग जारी है।