ChhattisgarhKabirdham
वर्षो से चली आ रही पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवेल (बोर)खनन कराया गया


कवर्धा,पंडरिया। ग्राम पंचायत परसवारा के वार्ड क्रमांक 12 में वर्षो से चली आ रही पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवेल (बोर)खनन कराया गया है, जिससे ग्राम वाशियो में हर्ष व्याप्त है।

क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर जनपद सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि चुनने का पहला फ़र्ज़ पूरा किया क्षेत्र की रवि चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया नवरात्रि के इस पावन पर्व पर इस शुभ कार्य के होने से सभी ग्राम वाशियो ,के साथ सरपंच,उपसरपंच,पंच सभी ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किये ।
