BREAKING : वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का निधन, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक


रायपुर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार व देशबंधु समाचार पत्र के प्रधान संपादक ललित सुरजन आज रात देहावसान हो गया। आज रात 8 बजे उन्होंने नोएडा के निजी अस्पताल में अंतिम सांसे ली। बीते कुछ दिनों से उसे ब्रेन हैमरेज की शिकायत थी जिसके बाद उसे नोएडा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उनके निधन के बाद पत्रकारिता जगत के दिग्गजों और राजनीति से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार उन के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ललित सुरजन जी के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है। आज छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया। सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के खिलाफ देशबंधु के माध्यम से जो लौ मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी, उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया। पूरी जिंदगी उन्होंने मूल्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ललित भैया को मैं छात्र जीवन से ही जानता था और राजनीति में आने के बाद समय-समय पर मार्गदर्शन लेता रहता था। वे राजनीति पर पैनी नजर रखते थे और लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था थी।
उन्होंने कहा कि नेहरू जी के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा मुझे बहुत प्रेरित करती थी। उनके नेतृत्व में देशबंधु ने दर्जनों ऐसे पत्रकार दिए हैं, जिन पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों को गर्व हो सकता है।
