नहीं रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव, मुख्यमंत्री-गृहमंत्री ने व्यक्त की संवेदना


रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का दिल का दौरा पड़ने से बीती रात हैदराबाद में निधन हो गया है. मोहन राव का पार्थिव शरीर आज शाम तक रायपुर पहुंचेगा. जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक वक्त किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा
‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें’

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. पत्रकारिता जगत के लिए मोहन राव जी की सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का पत्रकारिता जीवन नवभारत और पायनियर के नाम रहा. अंतिम समय में वे दैनिक पायनियर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. हांलांकि उनके कैरियर की शुरुआत रायपुर टाइम्स और अग्रदूत से हुई लेकिन नवभारत समाचार पत्र में करीब 30 सालों तक बतौर वरिष्ठ पत्रकार काम किया. उन्होंने राजनीतिक पत्रकार के तौर पर खुद को स्थापित किया.
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का पार्थिव शरीर हैदराबाद से सड़क मार्ग के जरिए यहां रायपुर लाया जा रहा है. उनकी अंतिम यात्रा सी-75 टैगोर नगर स्थित उनके आवास से दोपहर 2 बजे निकलने वाली थी. लेकिन रास्ते में बारिश के चलते पार्थिव शरीर शाम तक यहां पहुंच पाएगा. उनकी एकमात्र बेटी जो अमेरिका में रहती है वह भी कल सुबह दस बजे तक रायपुर पहुंच जाएगी. परिजनों के अनुसार अब उनकी अंतिम विदाई का कार्यक्रम रविवार की सुबह 11 से 12 बजे के बीच राजेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में होगा.