Chhattisgarh

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए समर्पण अभियान का शुभारंभ, सदस्य बनने निर्धारित प्रोफार्मा में करे आवेदन

रायपुर। वरिष्ठ नागरिकों की समस्या के निवारण के लिए राजधानी पुलिस द्वारा आज से समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिक इस अभियान में हिस्सा लेकर सदस्य बन सकते हैं एवं निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।।सदस्य बनने एवं आवेदन करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। थाना स्तर में भी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनसे सीधे संपर्क करके सदस्य बना जा सकता है।

SSP अजय यादव के मार्गदर्शन में ASP तारकेश्वर पटेल व CSP नया रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा आज समर्पण अभियान प्रारंभ किया गया एवं थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपर्क स्थापित कर उनके विरुद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण एवं उनके प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील करने हेतु सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस भेजना है।

पुलिस ने बताया कि उक्त समर्पण अभियान का सदस्य बनने हेतु किसी भी नागरिक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए व उक्त नागगरिक बच्चों के साथ ना रहते हुए उन्हें किसी बात का डर अथवा खतरा नही होना चाहिए, ऐसे सदस्य ईमेल, गूगल फॉर्म, सोशल साइट, हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप व थाना स्तर पर नियुक्त अधिकारियों से मिलकर सदस्यता के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page