वनांचल रेंगाखार में देवी प्रतिमा का विसर्जन


रेंगाखार , विकास अग्रवाल
आज वनांचल रेंगाखार में मां दुर्गे का विसर्जन किया गया जिसमें पूरे श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के विसर्जन में अपनी सहभागिता निभाई मां भवानी की प्रतिमा अनेकों वर्षों से रखी जाती है और दूर-दूर से यहां मां भवानी की पूजा में लोग शामिल होते हैं, परंतु इस बार कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ में थोड़ी कमी दिखी फिर भी लोगों में उत्साह बना रहा , सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति रेंगाखार के अथक प्रयास से हमेशा ही बहुत धूमधाम से पूरे नवरात्रि में पूजा पाठ किया जाता है इसी कड़ी में आज मां दुर्गा की शोभायात्रा में सभी भक्तगड़ शामिल हुए और सभी भक्त जनों ने मां दुर्गा को विदाई दी इस अवसर पर संतोष अग्रवाल , गोविंदा अग्रवाल , कमलेश राठौर, सनत कुम्भकार, तुला राम सहित गांव के समस्त नागरिक गण उपस्थित रहे।