ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
वनांचल ग्राम रेंगाखार के समीप ग्राम कन्हारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


रेंगाखार कोमल निर्मलकर
कवर्धा,रेंगाखार। वनांचल ग्राम के समीप ग्राम कन्हारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसके उदघाटन समारोह में हंश राम धुर्वे ( जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) , लेखराम पंचेश्वर ( जनपद सदस्य) , सुमरन सिंह धुर्वे ( ब्लॉक कां. क.अध्यक्ष ) , तानसेन चौधरी ( झु. झो. प्र. जिला अध्यक्ष ) , जागृत दास मानिकपुरी ( उपाध्यक्ष ब्लॉक कां क रेंगाखार) , फगन सिंह सैयाम (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम घानीखुटा) व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए ।
ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 12000/- व द्वितीय पुरस्कार 6000/- निर्धारित किया गया है।
