लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया,भारतीय मजदूर संघ ने प्रबंध संचालक को विभिन्न मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन


पंडरिया: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में श्रमिकों के ऊपर हो रहे ,शोषण के संदर्भ में अपने विभिन्न मांगों को लेकर कारखाना प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौंपा। कारखाना प्रबंध संचालक द्वारा,संविदा कर्मचारियों, केस्टेक कर्मचारियों, भूमि अधिग्रहित कर्मचारियों को छोड़कर, प्रत्येक श्रमिकों, प्रत्येक सप्ताह में 1,1 दिन की अवकाश दिया जा रहा है। जिसका असर श्रमिकों के परिवार पर पड़ रहा है , क्योंकि कारखाना का कार्य मुश्किल से 4 से 5 माह चल पाता है ,और ऐसी स्थिति में अवकाश दिया जाएगा तो ,श्रमिकों के परिवार का पालन पोषण,व बच्चों का समुचित शिक्षा देने में आर्थिक समस्या आ रही है जिसके कारण मानसिक तनाव एवं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| जिसे भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक आग्रह करते हुए उपरोक्त विषय को प्राथमिकता से लेते हुए श्रमिक हित में लेंगे ऐसी । संघ को 10 दिवस के भीतर सूचित करें ।
श्रमिकों की मुख्य मांगे~
1.कार्य, व अनुभव के आधार पर एकमुक्त वेतन का निर्धारण करें।
2.वर्तमान पेराई सत्र् 2020 -21 मैं केवल ठेका श्रमिकों को रेस्ट दिया जा रहा है, यह समाप्त किया जाए , अथवा समस्त कर्मचारी( संविदा कर्मचारियों, केस्टेक कर्मचारियों, भूमि अधिग्रहित कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों) को रेस्ट दिया जाए |
3. समस्त क्षेत्र सहायक का वाहन भत्ता 3,000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।
4. सभी कर्मचारियों का पेमेंट एक निश्चित समय पर प्रदान किया जाए, क्योंकि पेमेंट प्रदान करने में विलम हो जाने से अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है|

