लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के अधिकारियों ने ग्राम चारभाठा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के अधिकारियों ने ग्राम चारभाठा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया
किसान सम्मेलन मे मुख्य रूप से कारखाना के गन्ना विभाग के जीएम मेघराज ठाकुर जी A.C.D.O जयराम पांडे , अतिथि के रूप में आए शहजानपुर(up) से Dr. पीके कपिल किसान मित्र कौशल मिश्रा जी, जनपद अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी रमेश साहू, एवं कारखाना के कर्मचारी उपस्थित रहे | कपिल जी किसानों को अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी फसल उत्पादन करने से पहले अपनी जमीन की मिट्टी की जरूर चेक कराएं, साथ मैं ऐसे गन्नो का खेती करें जो पकने में ज्यादा समय ना लगे जिसे गन्ना जल्दी पक जाने से कारखाना को पेराई सीजन प्रारंभ करने में टाइम नहीं लगेगा जिससे किसानों को अक्टूबर से नवंबर के बीच में कारखाना गन्ना लाने से किसानों को ही लाभ रहेगा,कपिल कारखाना की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ के टॉप में चल रहा है कारखाना अगर किसान भाई खेती की तकनीकों को थोड़ा सा बदल कर आधुनिक तरीके से करेंगे तो कारखाना छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे भारत की टॉप टेन में आ सकता है।किसानों ने भी अपना बहुत से परेशानियों एवं तकलीफों को सभी समक्ष स्पष्ट रूप में रखा जिसे गन्ना विभाग के जीएम मेघराज ठाकुर जी किसानों को आश्वासन दिया कि कि सभी किसानों का समस्या का समाधान किया जाएगा किसानों ने कहा की पर्ची टाइम में आता है और बारिश के समय में कुछ समस्या हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन लेगा मेघराज जी ने कहा कि इस विषय में हम ध्यान देंगे और आप लोगों को तकलीफ नहीं होने देंगे।