लोरमी विधायक एवं पंडरिया माटी पुत्र श्री धर्मजीत सिंह जी पंडरिया विधानसभा के विभिन्न आयोजन में सामिल हुवे

लोरमी विधायक एवं पंडरिया माटी पुत्र श्री धर्मजीत सिंह जी पंडरिया विधानसभा के विभिन्न आयोजन में सामिल हुवे।
लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह जी कल पंडरिया छेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित हुवे पलानसरी गांव में मेल मिलाप कर मोहगांव में भागवत कथा में सामिल हुवे, उसके उपरांत दामापुर बाजार छेत्र के अतरिया ग्राम में आयोजित भागवत कथा में सामिल होकर आशीर्वाद लिये,अतरिया खुर्द निवासी श्री बलदाऊ साहू जी के पिता जी के दसगात्र कार्यक्रम में सामिल होकर शोकाकुल परिवार के हर सुख दुःख में साथ खड़े होने की बात कही, उसके उपरांत डोंगरीया निवासी श्री नेत राम साहू जी के पोते के छट्ठी कार्यक्रम में सामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया कल के दौरा कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के सभी कार्यकर्ता एवं छेत्र वाशी मित्रगण उपस्थित रहे।