लोधी समाज ने मनाया वीरांगना अवंती बाई लोधी का 189वाँ जन्मदिन


@apnewsकवर्धा:17/8/2020 लोधी समाज के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 189 वाँ जन्मदिन बाजार चारभाठा कवर्धा में मनाया गया ।
उक्त अवसर पर समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए पूजा अर्चना किये ।
जिलाध्यक्ष रामफल कौशिक और समाज के वरिष्ठजनों ने मिलकर प्रतिमा में माल्यार्पण किया ।
जिलाध्यक्ष श्री रामफल कौशिक जी ने अपने उदबोधन में बताया कि लोधी समाज की गौरव वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त 1831 को ग्राम मनकेहणी जिला सिवनी मध्यप्रदेश के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था । 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंती बाई , रेवांचल में मुख्य आंदोलन की सूत्रधार थी।
पदाधिकारियों ने कहा कि अवंती बाई सिर्फ लोधी समाज की नही अपितु पूरे देश की सेनानी है। उन्होंने जो बलिदान दिया है वो अविस्मरणीय है इनके बलिदान को समाज और देश कभी भूला नही सकता ।
युवा सदस्यों ने वीरांगना के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आव्हान किया ।
सरकार को चाहिए कि इनकी जयंती और बलिदान दिवस को पूरे देश मे मनाया जाए और ऐसा निर्णय सरकार लें ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनहरण कौशिक, महासचिव आजू राम कौशिक, सरंक्षक पालन कौशिक, महेंद्र कौशिक, झाम कौशिक,तीरथ कौशिक, रेखलाल कौशिक,रमेश कौशिक पीलाराम कौशिक, नारायण कौशिक, डीहा कौशिक एवं
युवा टीम से जीवन कौशिक राजेश कौशिक,आनंद कौशिक, पालन कौशिक, उत्तम कौशिक , गिरधारी कौशिक, देवराज कौशिक एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे