लॉज में चोरी करने वाले 01 आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।


लॉज में चोरी करने वाले 01 आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने तथा थाने में दर्ज अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाद श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, एवं मुखबिरो से मिल सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी नितिश जैन पिता रमेश जैन सा० आजाद चौक कवर्धा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हमारे सुप्रीत लॉज में प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रीक का रिपेरिंग काम चल रहा था। जिसके लिए प्लंबिंग व इलेक्ट्रीक का सामान ला कर लॉज में रखे थे। जिसे दिनांक- 07/12/2021 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक- 968/2021 धारा- 457,380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से थाना प्रभारी के द्वारा अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी के द्वारा चोरी नकबजनी के अपराध पर अंकुल लगाने थाना क्षेत्र में लगातार गस्त/पेट्रोलिंग किया जा रहा है, साथ ही पूर्व के दर्ज अपराधों के फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। दौरान विवेचना के पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी का पता तलाश करने पर विश्वसनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की सुरवीर देवार पिता सुशील देवार उम्र 20 साल सा० देवारपारा कवर्धा के द्वारा उक्त अपराध को घटित किया है। जिसे पुलिस टीम के द्वारा संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर उक्त अपराध को अपने दोस्त विधि के विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किये बिजली के तार के केबल को जला कर उसके अंदर का तांबा तार को निकाले है, तथा अन्य सामान को पुलिस के डर से कचरा के ढेर में छुपा कर रखे है, बताने पर चोरी किये गए सामान को पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के साथ बरामद कराने के लिए जाने पर छिपा कर रखे स्थान पर उक्त सामान को कोई अन्य व्यक्ति उस स्थान से ले गया था। सुवरी देवार द्वारा तांबा के करीब 10 किलो तार एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक के द्वारा 02 नग नल एवं 01 नग डायवरर्टड को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम से प्र.आर. 262 मनोज तिवारी, आर.509 संदीप शुक्ला, आर. 456 हिरेन्द्र साहू, आर. सुधीर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।