लॉकडाउन से भारत में बची 78000 लोगों की जान, सरकार ने बताए समय पर फैसला लेने के फायदे


Image Source : AP
भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट के दौर से गुजर रही है। दुनिया भर में अब तक 5,219,962 लोग कोरोना वायसर से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 335,108 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। लेकिन दुनिया में सबसे अधिक सघन आबादी वाले देश भारत ने इस बीमारी से डटकर मुकाबला किया है। कोरोना संकट के तीन महीने बाद भी अमेरिका सहित दुनिया के कई देशा में महामारी से लाखों लोग संक्रमित है और हजारों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में अभी भी स्थिति काबू में है। इसका एक अहम कारण समय पर लिया गया लॉकडाउन का फैसला है।
सरकार सहित कई विदेशी एजेंसियां भी समय पर लिए गए लॉकडाउन के निर्णय को लेकर भारत की तारीफ कर रहे हैं। सरकार ने आज बताया कि दो स्वतंत्र अर्थशास्त्रियों के मॉडल में यह सामने आया है कि लॉकडाउन की वजह से भारत में 23 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बच गए। देश में इस महामारी से 68000 लोगों की मौत को रोक लिया गया। सरकार ने बताया कि पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया के अनुसार लॉकडाउन की वजह से देश में 78000 से ज्यादा जिंदगियां बचा ली गईं।
Number of COVID-19 cases averted due to lockdown is in range of 14-29 lakh; number of lives saved is 37,000 to 78,000: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2020
बता दें कि देश में लॉकडाउन लगाए जाने के तरीके और इसे हटाने को लेकर सरकार की कई पक्षों की ओर से आलोचना की जा रही थी। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1,18,447 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 3,583 लोगों की मौत हुई है। सरकार के अनुसार देश में संक्रमण का प्रसार सिर्फ 5 राज्यों में अधिक है। देश में आए कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मामले सिर्फ इन्हीं राज्यों में आए हैं। सरकार ने बताया कि लॉकडाउन लगाते वक्त जहां कोरोना की दोगुनी होने की दर जहां 3.4 दिन थी वहीं यह अब 13.3 दिन हो गई है।