ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बोड़ला :लेंजाखार में शनि देव मंदिर की स्थापना और मड़ाई मेला मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष पितांबर वर्मा सहित कांग्रेसी नेताओं ने की शिरकत


बोड़ला । लेंजाखार में शनि देव मन्दिर स्थापना में एवं मढ़ई मेला में पहुँच कर आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया गया है।उपस्थित पीताम्बर वर्मा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला के नेतृत्व में उपस्थित जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा अमरसिंह वर्मा,रामकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्र.07,रामचरण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बोड़ला,डाकोर सिंह चन्द्रवंशी, परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला,उमेश चन्द्रवंशी सेक्टर प्रभारी खरहट्टा, दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला,गोरेलाल चन्द्रवंशी सरपंच संघ सचिव जनपद पंचायत बोड़ला, श्याम मसराम
सरपंच बैरख,भरत गुप्ता पार्षद बोड़ला,अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला, उदयराम धुर्वे,एवं सहित समस्त ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।
