World
लादेन को निपटाने के बाद जरदारी को फोन करने से डर रहे थे ओबामा! लेकिन पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से हो गए आश्चर्यचकित

‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में बराक ओबामा लिखते हैं कि पाकिस्तान में लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ हुई अपनी बातचीत को लेकर सुखद रूप से आश्चर्चय चकित थे।