
उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिविजन के हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर कुछ विकास कार्यों में जुटा हुआ है जिस वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को पूरी तरह से तो कुछ ट्रनों को आंशिक रूप रद्द किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर रेलवे ने इस रूट पर दौड़ने वाली किन ट्रनों को कैंसिल किया है।